*बीजेपी के वरिष्ठ नेता इसरार अहमद की अगुवाई में मुस्लिम समाज के भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने वक्त बोर्ड कानून संशोधन के समर्थन में देश के पीएम नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया अदा*
जनपद चित्रकूट के पुरानी बाजार स्थित काली देवी चौराहे मंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसरार अहमद की अगुवाई में मुस्लिम समाज के भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने वक्त बोर्ड कानून संशोधन के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस कानून के बन जाने से अब मुस्लिम समाज जो वर्षों से गरीबी बेरोजगारी का अभिशाप झेल रहा है इससे निजात मिल जाएगी मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मोदी जी ने जो कानून लागू किया है इससे खाली पड़ी जमीनों पर जो वक्त बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में है इसमें स्कूल कॉलेज अस्पताल और भी जो जनता की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित भवन है उनका निर्माण होगा जिसमें समुदाय के लोगों को बेहतर शिक्षा बेहतर चिकित्सा मुफ्त दवाएं उपलब्ध हो सकेंगे इससे मुस्लिम समाज काफी तेजी से विकास के पद पर अग्रसर होगा इसरार अहमद उर्फ शेखू ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार बताएं की कितने मुस्लिम आज I A S है l कितने मुस्लिम आईपीएस हैंl कितने मुस्लिम डॉक्टर हैं और कितने मुस्लिम इंजीनियर हैं उन्होंने कहा कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने केवल मुस्लिम समाज को एक वोट बैंक की मशीन के तौर पर इस्तेमाल किया है इसका नतीजा आज यह है कि उनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रति नफरत और जहर घोला जा रहा है समाज को बांटने की राजनीति की जा रही है और वर्क बोर्ड पर संशोधन के बाद प्रधानमंत्री का यह कदम एक मुस्लिम समाज की जीवन को बदलने के लिए एक बहुत बड़ी सोच और बहुत बड़ी दिशा का काम करेगा इससे मुस्लिम समाज बेहद उत्साहित और गदगद है और आगामी आने वाले 2027 के चुनाव में पूरी तत्परता के साथ एकजुट होकर के भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा जिससे आगे भी मुस्लिम समाज के लिए कल्याणकारी कार्य किया जा सकेंगे l उन्होंने कहा कि अभी मोदी जी ने 32 लाख लोगों को ईद के त्यौहार के मौके पर किट देकर ईद की बधाई दी है तो इसमें अब भेदभाव कहां रह गया है इसमें कोई भेदभाव नहीं रह गया है अगर उनके मन में मुसलमानों के प्रति ऐसी कोई जहर की भावना होती तो वह यह कामना करते जो भी सरकार की चाहे प्रदेश सरकार की हो चाहे केंद्र सरकार की हो जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या राशन अन्य वितरण योजना हो यह देखकर नहीं बांटा जाता है कि कौन हिंदू है कौन मुसलमान है एक भारतीय होने के नाते एक भारत देश का नागरिक होने के नाते उन सभी को इन योजनाओं का बराबर लाभ मिलता है और मिला है उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि अभी भी भ्रम में विपक्षी पार्टियों के बहकावे में या किसी मुगालते में ना रहे और सभी अपने-अपने परिवार के और समाज के हित के लिए एकदम प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े रहे जिससे उनके परिवार का और उनका आगे आने वाला भविष्य उज्जवल हो तत्पश्चात सभी युवकों ने सभी लोगों ने आपस में मिठाई खाकर मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनको धन्यवाद किया इस अवसर पर मोइनुल हक इब्राहिम मोहम्मद आदिल मोहम्मद शाहिद शहादत अली अबरार अहमद मोहम्मद कलीम मेराज उल हक मोहम्मद शानू मोहम्मद इमरान मोहम्मद सज्जाद अहमद मोहम्मद शरीफ शान आलम मोहम्मद जावेद शाहरुख खान मोहम्मद आसिफ छोटे खान सदाकत अली मोहम्मद अरमान मोहम्मद समीर सफीक अहमद इम्तियाज अहमद इश्तियाक खान समीर अहमद एवं सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और वचन लिया कि आगे आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में सभी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे और और समुदाय के घर-घर में पहुंचकर हर-हर मोदी घर-घर मोदी का जो नारा है उसको साकार करने का काम करेंगे l





