लखीसराय। किऊल-गया रेलखंड के सिरारी-शेखपुरा रेलवे स्टेशन के बीच पैगंबरपुर के पास शुक्रवार को ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रहा ट्रैक्टर ट्रेन संख्या 03389 अप किऊल-गया पैंसेजर के सामने आ गया था। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंटकर रेलवे लाइन के किनारे एक गड्डे में जा गिरा। जबकि ट्रैक्टर चालक जान बचाकर भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर में टक्कर होने के बाद ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। हादसे के कारण किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन करीब 24 मिनट तक वहीं रुकी रही।
‘ट्रैक पर अवैध रूप से हो रहा वाहनों का परिचालन’
आनन-फानन में रेलवे लाइन को साफ कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस संबंध में किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सिरारी-शेखपुरा रेलवे स्टेशन के बीच किमी. 20/29-31 पर रेलवे फटक नहीं है। रेलवे लाइन होकर वाहनों का अवैध रूप से परिचालन हो रहा है।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक ट्रेन को बिना देखे ट्रैक्टर लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। चालक रेलवे लाइन पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए। संबंधित ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।