*आगामी त्योहारों के लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न,बैठक में उठा बिजली,पानी और सफाई का मुद्दा*
हमीरपुर ब्यूरो:-
आगामी त्योहार ईद और रामनवमी के साथ रमजान के आखिरी शुक्रवार को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने की,इस दौरान बिजली, पानी और सफाई का मुद्दा छाया रहा।
मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार ईद और रमजान का आखिरी शुक्रवार के साथ ही महत्वपूर्ण त्योहार रामनवमी को लेकर कस्बे की कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी राज कुमार गुप्ता और क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने की।
शांति समिति की बैठक में रामनवमी पर निकलने वाले बाईक जुलूस और शोभायात्रा और ईद पर साफ सफाई और बिजली पानी के साथ ही आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया गया।वहीं रामनवमी पर सड़क के किनारे बिकने वाले मांस की दूकानों पर विशेष रूप से साफ सफाई रखने की बात कही।इस दौरान कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, जेई नगरपालिका तोताराम, व्यापार मण्डल से डा.मुबीन खान, शहर इमाम करामत उल्लाह, कारी अताउर्रहमान, कारी सना उल्लाह,हाजी इफ्तिखार उर्फ राजा बाबू, चौधरी नसीम आलम, उत्तम सिंह, आशीष सिंह सहित कस्बे और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।





