मां के साथ गंगा स्नान करने गई एक किशोरी गहरे जल में जाने की वजह से डूब गई काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला





रायबरेली शिवरात्रि के पर्व पर मां के साथ गंगा स्नान करने गई एक किशोरी गहरे जल में जाने की वजह से डूब गई काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है सूचना पर पहुंची डलमऊ एवं गदागंज पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है पूरा मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नवादा पट्टी निवासी राजभान की 13 वर्षीय बेटी प्रिया अपनी मां अनुसूया के साथ धीरनपुर के परशुराम शिव मंदिर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गई हुई थी मां के साथ स्नान कर रही थी तभी वह अचानक गहरे जल में चली गई और डूब गई मां की चीज पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला गोताखोरों किशोरी की तलाश कर रहे हैं सूचना पर पहुंची डलमऊ एवं गदागंज पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना गदागंज एवं डलमऊ थाना क्षेत्र के बॉर्डर की है दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है
