




हरदोई
राष्ट्रीय कृषि विकास और पान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला, प्रदर्शनी और किसान मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई, प्रेमावती पीके वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने किसानों को पान की खेती के महत्व के प्रति जागरूक किया और कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य में विभिन्न योजनाएं संचालित कर कृषकों के खुशहाल जीवन का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद हरदोई और बाराबंकी के किसानों को पान की खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रेमावती ने पान की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रतीकात्मक चेक और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा, सहायक उद्यान निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. डीबी सिंह सहित जनपद हरदोई और बाराबंकी के किसान तथा उद्यान विभाग के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने पान की खेती के नवीनतम तकनीकों और लाभकारी पहलुओं पर चर्चा की और इसे अपनाने के प्रति उत्साह व्यक्त किया।
