फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र किशन पाल निवासी नगला रति लाइनपार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को जाजपुर बम्बा चौराहा थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से मय 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अरविन्द कुमार उपरोक्त से बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 659/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त अरविन्द कुमार को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार, उ0नि0 विमलेश कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 अंकित कुमार , है0का0 20 राजेन्द्र सिंह, है0का0 672 सुशील कुमार , का0 187 मोहन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।




