मुंशीगंज में तेज गति से आ रहे हैं ट्रक की वजह से स्कूली वैन अनियंत्रित होकर एक घर में घुसी ड्राइवर समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल
रायबरेली में स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गई है। अनियंत्रित वैन की चपेट में आकर घर के बाहर बैठी एक महिला गंभीर रूप से घयाल हो गई है। वही वन का ड्राइवर भी चोटिल हो गया उधर वैन में बैठा एक छात्र बाल बाल बच गया है। बच्चे को परिजन अपने साथ ले गये।आपको बता दे की याद दिनांक 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को समय करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित यहाँ शहर के लियो कान्वेंट स्कूल की वैन बच्चों को लेने गई थी। तभी भदोखर थाना के मुंसिगंज में एक बच्चे को बैठाकर ड्राइवर अन्य बच्चों को लेने जा रहा था। उसी दौरान मुंशीगंज में एक ट्रक सामने से तेज़ रफ़्तार में गुज़रा जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गई। घर के बाहर बैठी गृह स्वामिनी महिला उसकी चपेट में आकर घयाल हो गई वहीं ड्राइवर को भी मामूली छोटे आई हैं। उधर वैन में बैठा एक बच्चा बाल बाल बच गया। डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा है। हॉकी पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुड़ गई है





