बांदा। अपने घर के बाहर चबूतरे में सो रही महिला को पुलिस की गाड़ी ने कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी मौके से फरहद हो गए पुलिस की गाड़ी में शराब की बोतले भी मिली हैं। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है किमुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूरा मामला चिल्ला थाना की गाड़ी देर रात गस्त में निकली थी, थाने से लगभग 200 मीटर दूरी पर अपने दरवाजे पर सो रही रजनी उम्र 51 वर्ष पत्नी विजय निषाद को पुलिस की अनियंत्रित जीप ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए जब ग्रामीणों ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो उसमें शराब और बीयर की बोतले पड़ी मिली। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास में सीओ सदर अजय कुमार सिंह एवं एसडीएम पैलानी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने आकर्षित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और मुकदमा लिख उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पुलिस की गाड़ी से मौत की हुई घटना की जानकारी जैसे ही जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद को हुई तो वह भी पीड़ित परिवार से मिलने सुबह उनके घर पहुंच गए उन्होंने परिजनों को ढांढस बांधते हुए निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया है और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
रिपोर्ट : रमाकान्त तिवारी, बाँदा