पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ की गई मारपीट
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ की गई मारपीट पीड़ित के सिर में आई काफी छोटे,थरियांव थाना क्षेत्र के आशिकपुर औरैया गांव निवासी रामबहादुर ने स्थानीय पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि भाई संतोष कुमार बीती रात को करीब 8 बजे अपनी बहन सुशीला देवी को उसके घर किसी बात को लेकर समझाने गए थे की बहन को समझाते समय विपक्षी राजकुमार पुत्र देशराज व कृष्णा पुत्र रामकुमार निवासी आशिकपुर औरैया सभी लोगों ने युवक के साथ गाली गलौज करने लगे वही पीड़ित द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर राजकुमार और कृष्णा ने मारपीट लाठी डंडों से शुरू करदी वही मारपीट में राम बहादुर के डंडा सर के बीचो-बीच काफी तेज से लग गया जिससे सर पूरी तरह से फट गया वही मारपीट के बाद दबंग दोनों लोग कहने लगे कि अगर दोबारा यहां दिखे तो तेरी जान ले लूंगा। वही थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना का शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही हैं





