अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
ललितपुर। थाना सौजना क्षेत्र की रहने वाली रचना ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 31 दिसम्बर 2024 को 9 बजे उसका पति नरेन्द्र सिंह अपनी मोटर साइकिल संख्या एम.पी.15 एम.जी. 5515 पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। बताया कि वह मुहल्ला नई बस्ती तक पहुंचा ही था कि तभी गांव के हरदेव पुत्र हरदास लुहार ने उसे मोटर साइकिल संख्या एम.पी.09 एम.यू. 4319 से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में नरेन्द्र सिंह को उपचार के लिए महरौनी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान नरेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि इस घटना को गांव के महिरवान सिंह पुत्र दखल सिंह व रामचरन पुत्र लहुवा बुनकर ने देखा और उसे सूचना दी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 व 106 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।




