दाह संस्कार पर गए युवक की स्नान करते वक्त नदी में डूब कर हुई मौत
क्राइम ब्यूरो
संत कबीर नगर 3 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में दाह संस्कार के बाद नदी में स्नान करते हुए एक युवक की डूब कर जान चली गयी।
उक्त जानकारी क्षेत्राधिकारी धनघटा ने देते हुए बताया कि जगदंबा सिंह पुत्र तेज प्रताप निवासी औराघाट,थाना धनघटा का निवासी था जिसकी उम्र 18 वर्ष थी। वह दाह संस्कार के कार्यक्रम में दौलतपुर घाट पर गया हुआ था। संस्कार के उपरांत स्नान करते वक्त वह नदी डूब गया। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा, तहसीलदार,मयफोर्स द्वारा गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की तलाश कराई गई। जिस पर डूबे हुए युवक का शव मिल गया है। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।





