ईओ ने दो दिन पहले जारी की थी चेतावनी
नाले पर अवैध कब्जे को लेकर कार्यवाही शुरू
ललितपुर। बीते दो दिन पहले नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने आजादपुरा स्थित राजपूत कालोनी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण उपरान्त उन्होंने नाले पर अवैध निर्माण, बाउण्ड्रीबाल बनाकर और नाले की पटरी पर अवैध कब्जा किये जाने के मामले पाये थे। अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण के खिलाफ ईओ ने चर्चित पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डी.एस.विवेक, राजकुमार यादव, गोविन्द यादव, महेन्द्र यादव, खेमराज वर्मा, इन्द्रेश कुमारी इत्यादि को नाले के ऊपर से अवैध अतिक्रमण को स्वयं ही हटाने के निर्देश जारी किये थे। ईओ के निर्देशानुसार दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया था, जिसकी मियाद आज शुक्रवार को समाप्त हो गयी है। दो दिन उपरान्त अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा हटाया जायेगा और हर्जे-खर्चे की वसूली सम्बन्धितों से किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान ईओ के अलावा अतिक्रमण प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश जैन, जेई खुशबू खान, नजूल लिपिक सुधीर रावत, लिपिक महेंद्र सिंह यादव, अमित कुमार, सनी कुमार के अलावा अनेकों कर्मी मौजूद रहे।




