लाहौर: बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी अब पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए एलिमिनेटर-1 पेशावर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब बाबर सेना का अगला मैच एलिमिमेटर-2 में लाहौर कलंदर्स से होगा, जो भी यह मैच जीतेगा वह मुल्तान सुल्तांस से फाइनल खेलेगा। इस बड़े मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा तो गेंदबाजों ने कसी बोलिंग डाली।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन ठोके। बाबर आजम ने 39 गेंद में 64 रन बनाए। मोहम्मद हारिस के बल्ले से भी तेज 34 रन निकले। जवाब में इस्लामाद यूनाइटेड 171 रन ही बना पाई और 12 रन से मुकाबला हार बैठी। एक वक्त मैच बराबरी का लग रहा था, लेकिन 17वें ओवर में खेल पलट गया।
16 ओवर में इस्लामबाद का स्कोर 137/3 था। चार ओवर में 47 रन की दरकार थी। टी-20 में 47 गेंद में शतक ठोक चुके न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स क्रीज पर थे, जो 36 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद थे। मैच बराबरी का था। मगर 17वें ओवर में खेल हो गया। इस ओवर की जिम्मेदारी आमेर जमाल के पास थी। तेज गेंदबाज ने बेहद चतुराई से बोलिंग डालते हुए दो विकेट निकाले। पहली ही गेंद पर हेल्स को चलता किया और फिर नए बल्लेबाज फहीम अशरफ को भी रन आउट कर दिया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड: एलेक्स हेल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सोहैब मकसूद, कॉलिन मुनरो, शादाब खान (कप्तान), आजम खान, फहीम अशरफ, मुबासिर खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, फजलहक फारूकी