चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने यमुनानगर में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौतों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में अवैध ठेके चल रहे हैं और गली-गली में अवैध शराब बिक रही है। प्रदेश में बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है जो हजारों करोड़ रुपये का है।
10 गुना रेट पर बेची जा रही नकली शराब
तंवर ने कहा कि शराब घोटाले में मृत लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खुलेआम नकली शराब बिक रही है। नकली शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है। इससे जहां युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है, वहीं महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार और माफिया की मिलीभगत से अवैध ठेके चल रहे हैं। नेताओं के संरक्षण में नकली शराब की फैक्ट्रियां चल रही हैं। ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भरकर बेची जा रही है। ब्रांडेड बोतलों में भरकर 10 गुना रेट पर नकली शराब बेची जा रही है।
शराब घोटाले पर ईडी का क्यों नहीं जाता ध्यान: तंवर
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों फरीदाबाद में भी अवैध शराब बनाने का एक मामला सामने आया था, जिसमें अवैध शराब का रिबाटलिंग प्लांट पकड़ा गया था। जहां महंगी और ब्रांडेड शराब के नाम पर मिलावटी शराब की बिक्री हो रही थी। दो महीने पहले हरियाणा से रुई और भूसे में छिपाकर 70 लाख रुपये की अवैध शराब अलीगढ़ भेजी जा रही थी। इस शराब घोटाले पर ईडी का ध्यान क्यों नहीं जाता। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि पूरे हरियाणा में बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा फैला हुआ है, जिसकी तस्करी दूसरे प्रदेशों तक की जाती है।