पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद स्कूलों का निरीक्षण जारी है। इस क्रम में 16 अक्टूबर तक स्कूल से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले 15 लाख, 96 हजार, 817 छात्रों का नामांकन रद कर दिया गया है।
पटना जिले की बात करें तो 83 हजार, 799 बच्चों का नामांकन रद किया गया है। सबसे अधिक कक्षा एक आठ तक के बच्चों का नामांकन रद किया गया है। इनके बीच खास बात यह कि मुंगेर में महज 2830 बच्चों का नाम ही काटा गया है।
पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि-
बच्चे लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है। इसके बाद जवाब नहीं आता है तो 15 दिनों के बाद बच्चे का नामांकन रद करने की कार्रवाई की जाती है। इनमें कुछ अभिभावक शपथ पत्र देते हैं तो उनके बच्चे का नामांकन बहाल कर दिया जाता है।
इन जिलों में कटा सबसे ज्यादा बच्चों का नाम
पूर्वी चंपारण -1,08,486
पश्चिम चंपारण- 97,439
दरभंगा -85,100
पटना -83,799
मुजफ्फरपुर -78,903
वैशाली -71,029
समस्तीपुर -71,007
कटिहार -68,849
मुंगेर में तीन हजार से भी कम बच्चों का कटा नाम
मुंगेर -2830
लखीसराय -10514
शेखपुरा -11353
अरवल -14394
कैमूर -14,395
शिवहर 18941
अन्य जिलों में इतने छात्रों का रद हुआ नामांकन
अररिया -24213
औरंगाबाद -35298
बांका -27783
बेगूसराय -31627
भागलपुर -53153
भोजपुर -43732
बक्सर -33504
गया -41983
गोपालगंज -27354
जमुई -27715
जहानाबाद -24810
खगड़िया -25427
किशनगंज -31119
मधुबनी -54062
मधेपुरा -28537
नालंदा -30841
नवादा -32795
पूर्णिया -51014
रोहतास -60837
सहरसा -23269
सारण -37628
सीतामढ़ी -43405
सुपौल -32932
सीवान -36740
कुल -1596817