जांच आख्या से संतुष्ट नहीं पीड़ित।
बांदा ब्यूरो
बांदा – उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की की जा रही है पूरी तरह से साजिश,महिला पत्रकार से एक अनजान नंबर से की जा रही हैं गंदी बातें और गाली गलौज साथी पूरे पुलिस प्रशासन को भी किया जा रहा है गाली गलौज, अपराधी अपने आप को लखन कॉलोनी अतर्रा का निवासी बता रहा है। जिसकी शिकायत महिला पत्रकार द्वारा थाना अतर्रा में भी की गई वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब महिला पत्रकार द्वारा फोन के माध्यम से एसपी ऑफिस बांदा को घटना की जानकारी दी गई। एसपी कार्यालय बांदा ने महिला पत्रकार को क्षेत्रीय थाना में शिकायत करने के निर्देश दिए। महिला पत्रकार ने क्षेत्रीय थाना गिरवा के थाना अध्यक्ष से फोन के माध्यम से बताया तो खाना प्रभारी गिरवा द्वारा बोला जा रहा है कि आप एसपी साहब के यहां से आदेश करवा लीजिए इसके बाद हम मुकदमा दर्ज करेंगे। आज एक पत्रकार को और साथ ही पूरे पुलिस प्रशासन को गाली गलौज करने वाले व्यक्ति के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी की पहुंच बहुत ऊपर तक है
पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक बांदा से ऐसे अपराधी वह ऐसे शिथिल कार्यशैली वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।
अतर्रा थाने और गिरवा थाने के मध्य लटका यह मामला पीड़ित महिला के साथ पुलिस प्रशासन को भी निर्वाध रूप से गाली गलौज निश्चित रूप से यह गंभीर मामला है। जिसे तत्काल उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए। आइजीआरएस पोर्टल में जांच अधिकारी के द्वारा लगाई गई जांच आख्या भी पूर्ण निराधार है जिससे पीड़ित महिला पत्रकार संतुष्ट न होकर, पुनः उच्च अधिकारियों से जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। जनपद के पुलिस प्रशासन की भी प्रतिष्ठा का सवाल खुला सवाल है।