हमीरपुर :– सड़कों पर घूम रहे अन्ना मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्ना गोवंश को पकड़ कर संरक्षित करने का आदेश दिया था उसी का पालन करते हुए अन्ना गोवंश पकड़ने गए कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और गाली गलौज की,हालांकि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
मौदहा नगरपालिका के गौशाला प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अपने टीम कर्मियों के साथ बीते चार अक्टूबर को कैटल कैचर वाहन लेकर गुड़ाही बाजार अन्ना पशुओं को पकड़ने गया था।कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही उनकी टीम ने पशुओं को पकड़ कर वाहन में डालने का प्रयास किया तभी मोहल्ले के रम्मू ओमर,मनीष ओमर,पंकज ओमर अपने पांच छः साथियों के साथ आए और पशुओं को छुड़ाने का प्रयास करते हुए गाली गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे और कालर पकड़ कर खींचने लगे।तथा दोबारा इस इलाके में नहीं आने की धमकी देने लगे।पीड़ित कर्मचारी ने बताया उसके द्वारा कोतवाली में गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगाई है।