सिकंदरा स्थित डॉ एम पी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्र छात्राओं के लिए शनिवार का दिन विशेष रहा विद्यार्थियों को इलिनियोस स्प्रिंगफील्ड विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने का अवसर मिला। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष स्कवाड्रन लीडर एके सिंह और विदेश से शैक्षणिक दल के साथ आये डीन/प्रोफेसर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रोग्राम से छात्र-छात्राओं को एक दूसरे देशों की शिक्षा, संस्कृति और आधुनिक प्रगति के बारे में जानकारी मिलती है जो उनके आत्मविश्वास के साथ-साथ कैरियर में आगे बढ़ने में मदद करती है। उन्होंने शैणिक भ्रमण दल के साथ आये अतिथियों तथा प्रोफसरों का स्मृति चन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।
इलिनियोस स्प्रिंगफील्ड विश्वविद्यालय यूएसए के डीन – एसोसिएट्स प्रोफेसर ट्रायरोन डूले, सीनियर एकेडमिक एडवाइजर एन्ड्रयू निकोल, स्टूडेन्ट मीडिया की निदेशक व प्रोफसर प्रियंका देव ने डॉ एमपीस ग्रुप के शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित किया तथा शिक्षा जगत से जुड़े विचारों पर आदान प्रदान किया। उन्होंने भारत में लागू हुई नयी शिक्षा नीति के बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक दल के साथ समन्वय स्थापित कर रहे राहुल चौधरी ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण को दूर देशों के छात्रों के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि समय-समय पर विभिन्न देशों के छात्र-छात्राओं का आपस में संवाद होते रहना चाहिए।
डॉ एमपीएस ग्रुप के शैक्षणिक निदेशक डॉ विक्रान्त शास्त्री ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद प्रेषित किया इस अवसर पर डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ अनूप कुमार गोयल, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकायें व कर्मचारी उपस्थित रहे ।