चित्रकूट ब्यूरो संजय मिश्रा की
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत पहाड़ी वाया नांदी तौरा बूढ़ा सेमरवार होकर भौंरी, राजापुर होकर कानपुर व प्रयागराज आने जाने वाले ट्रकों का प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। वर्षों से मुहरवां पुल ख़राब होने के कारण ट्रकों का आवागमन करने का यही एक मात्र सड़क है। आपको बताते चलें कि उक्त सड़क का सिंहपुर से भौंरी तक चौड़ी करण कार्य किया गया है जिसमें ठेकेदार द्वारा नांदी गांव,वा आनंदपुर गांव में लगभग एक – एक किमी निमार्ण कार्य छोड़ दिया गया है जहां सड़क नाले में तब्दील हो गई है जिससे नांदी पडुंई नाले के पास प्रतिदिन एक या दो ट्रक पलट रहें। और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं । लेकिन ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की सालों से अधुरी पड़ी सड़क का कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। और इनकी मनमानी का शिकार हो रहे गाडी चालक। क्या पीडब्ल्यूडी एक्सियन किसी बड़ी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।वहीं नांदी गांव निवासियों द्वारा बताया गया कि तीन दिन में पांच ट्रक पलट चुके हैं और अगर समय रहते सड़क का अधुरा काम नहीं कराया गया तो कभी भी नाले के पास होगी बड़ी दुर्घटना ।ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी एक्सियन से मांग किया है कि सड़क का अधुरा काम शीघ्र पूरा कराया जाए जिससे वाहनों को आने जाने की समस्या का निदान हो सके।