हमीरपुर ब्यूरो :–
सुमेरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायतो में विज्ञापन भुगतान के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। भुगतानो से यह साबित हो रहा है कि सचिव व प्रधान किस तरह से सरकारी धन को ठिकाने लगा रहे है।
विकास खण्ड सुमेरपुर के ग्राम पंचायतो में सरकारी धन जो विकास कार्यो के लिए आता है उसका जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में टेंडर के अलावा विज्ञापन के नाम पर कोई बजट नहीं आता फिर भी प्रधान व सचिव द्वारा विज्ञापन के नाम पर धड़ाधड़ भुगतान हो रहे है। ग्राम पंचायत बांक में एक पोर्टल पर छपे विज्ञापन के नाम पर 21 अगस्त 2024 को 5 हजार रूपया का भुगतान किया गया इसी तरह 21 अगस्त 2024 को स्वदेश न्यूज के नाम पर 5 हजार के विज्ञापन का भुगतान किया। इसी ग्राम पंचायत में तालाब भरवाने के नाम पर संदीप के नाम पर 6 हजार का भुगतान 20 नवंबर 2024 को फर्जी ढंग से निकाला गया जबकि ग्रामीणो ने बताया कि तालाब में पानी भरवाया ही नही गया लोगो का कहना है कि जब विज्ञापन के नाम पर कोई बजट नही आता तो सचिव व प्रधान विज्ञापनो का भुगतान सरकारी धन से कैसे कर रहे है लोगो ने इसकी जाँच कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।




