लखनऊ : देश के आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीते एक सप्ताह में नेपाल सीमा से सटे जिलों में बने 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई है। पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में अवैध रूप से बनाए गए कई धार्मिक स्थलों को चिह्नित किया गया है।




श्रावस्ती में सार्वजनिक और निजी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 104 मदरसों, एक मस्जिद, पांच मजार और दो ईदगाहों को 10 और 11 मई को सील कर दिया गया। साथ ही एक अवैध मदरसे को तोड़ा गया है। इसी प्रकार बहराइच में 13 मदरसे, आठ मस्जिद, दो मजार और एक ईदगाह को सील किया गया है, जबकि 11 को तोड़ा गया है। इनमें आठ मदरसे, दो मस्जिद और एक मजार शामिल हैं।
सिद्धार्थनगर में भी बीते शनिवार व रविवार को चार मस्जिद, 18 मदरसों को चिह्नित किया गया है। इनमें से पांच मदरसों को सील किया गया और नौ को तोड़ दिया गया है।
महराजगंज की नौतनवां तहसील के ग्राम परसामालिक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मकतब पर संचालित गैर मान्यताप्राप्त मदरसे के संचालन को बंद करके चाभी थानाध्यक्ष के सुपुर्द की गई है। महराजगंज में अब तक कुल मिलाकर सार्वजनिक और निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए 29 मदरसों और पांच मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है।
लखीमपुर खीरी में नौ धार्मिक स्थलों को सील किया गया है, जबकि तीन को ध्वस्त कर दिया गया है। पीलीभीत में भी एक अवैध मस्जिद को चिह्नित किया गया है। बलरामपुर में रविवार को ग्राम वीरपुर सेमरा, तहसील तुलसीपुर में सार्वजनिक भूमि पर निर्माणाधीन मदरसे के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
