सूरज मिश्रा ब्यूरो उन्नाव




शुक्लागंज उन्नाव नगर पालिका परिषद गंगाघाट के वार्ड नंबर 8 सीताराम कॉलोनी के देशी शराब ठेका के पीछे गली में जाल बाबू नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी/पालिका की भूमि पर पूर्व से अतिक्रमण व कब्जे के कई प्रयास किए जा रहे थे जिसके चलते आज प्रातः मोहल्ले की जनता द्वारा विरोध करते हुए नगर पालिका परिषद गंगाघाट पहुंचकर अपनी समस्या बताते हुए सरकारी जमीन को कब्जे से बचाने के लिए मांग की गई परंतु कब्जा कर रहे व्यक्ति द्वारा इसी क्रम में पुनः फौरी तौर से भवन निर्माण सामग्री लाकर प्रातः काल लगभग 6 बजे से ही अवैध निर्माण प्रारंभ कर दिया गया। सूचना पर अध्यक्ष महोदया द्वारा सरकारी/पालिका की भूमि पर अतिक्रमण रोके और हटाए जाने के आदेश के क्रम में तत्काल अधिशाषी अधिकारी मुकेश मिश्रा जी के निर्देशन में पुलिस व पालिका कर्मियों द्वारा कार्य रोके जाने के बाद लगभग 11 बजे अतिक्रमणकर्ता द्वारा फिर निर्माण कार्य चालू करने पर पालिका दल द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए उस सरकारी भूमि पर सीमेंट के खंभे व तार की बैरिकेडिंग करवाकर नगर पालिका का बोर्ड लगवाकर भूमि सुरक्षित की गई।
