नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। इस तेजी से इन कंपनियों में एलआईसी (LIC) के निवेश की वैल्यू भी बढ़ गई है। जनवरी के अंत में एलआईसी ने बताया था कि उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अडानी ग्रुप की कंपनियों में 24 जनवरी को एलआईसी के निवेश की कीमत 81,000 करोड़ रुपये से अधिक था। लेकिन 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई। इससे इन कंपनियों में एलआईसी के निवेश की वैल्यू में काफी गिरावट आई थी। अडानी ग्रुप में एलआईसी के निवेश का मूल्य 24 फरवरी को घटकर 29,893.13 करोड़ रुपये रह गया था। लेकिन अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले चार दिनों में आई तेजी के कारण एलआईसी के निवेश की वैल्यू अब 39,000 करोड़ रुपये पहुंच गई है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के निवेश का मूल्य शुक्रवार के बंद भाव पर 39,068.34 करोड़ रुपये है। इस तरह एलआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपये का लाभ हो रहा है। अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से एलआईसी के निवेश के फैसले पर कुछ सवाल उठे थे।
अडानी के शेयरों में क्यों आ रही तेजी
अडानी ग्रुप की प्रमोटर कंपनी एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने गुरुवार को चार कंपनियों के 21 करोड़ शेयर अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को बेच दिए थे। यह सौदा 15,446 करोड़ रुपये में हुआ। इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को भारी तेजी आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर तो 17 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह अडानी पोर्ट्स में 9.8 फीसदी तेजी आई। बाकी सभी शेयर भी कम से कम पांच फीसदी तेजी के साथ बंद हुए।