नई दिल्ली: घरों और गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में कटौती शुरू हो गई है। सरकार ने इसकी नई कीमतों को तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी। शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले को मंजूरी मिलने के बाद महानगर गैस के बाद ने राहत दी और अब अडानी गैस ने भी दाम में कटौती कर दी है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने अपने 10 लाख ग्राहकों को राहत दी है।
अडानी ने दी राहत
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। अडानी टोटल ने सीएनजी की कीमत में 8.13 प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 प्रति एससीएम (scm) की कटौती कर दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसका लाभ आपको रात 12 बजे से मिलने लगा है। केंद्र सरकार के डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग का नए फॉर्मूले के ऐलान के बाद अडानी की ओर से इसे लागू करने में कोई देरी नहीं की गई और कुछ घंटों बाद ही उन्होंने सीएनजी-पीएनजी के रेट घटा दिए।
10 लाख लोगों को फायदा
अडानी टोटल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए ये फैसला किया है। इस फैसले का लाभ अडानी टोटल गैस के ग्राहकों को मिलेगा। PNG की कीमत में कटौती का लाभ 7 लाख घरों को और CNG की कीमतों में कटौती का लाभ 3 लाख ग्राहकों तो रोजाना मिलेगा। इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी-पीएनजी के दाम में कटौती की घोषणा की। शुक्रवार रात को मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 8 रुपये और PNG की कीमत में 5 रुपये की कटौती की गई।