नई दिल्ली: अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी समूह को हिला कर रख दिया। अडानी समूह का मार्केट कैप तो गिरा ही खुद गौतम अडानी की संपत्ति भी आधी रह गई। 10 दिनों से अडानी समूह में जारी ये तूफान जारी है। हालांकि अगर गौर से देखें तो गौतम अडानी कमबैक कर रहे हैं। गौतम अडानी फोर्ब्स बिलेनियर्स की लिस्ट (Forbes Billionaires List) में कमबैक कर रहे हैं। अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी जो 58 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर पहुंच गए थे, वो अब धीरे-धीरे कमबैक कर रहे हैं। मौजूदा वक्त में उन्होंने पांच रैंकों की छलांग लगाई है। फॉर्ब्स की लिस्ट में गौतम अडानी 17वें नंबर पर पहुंच गए है। उनकी लिस्ट में गौतम अडानी अब जिम वॉलटन से ऊपर पहुंच गए है। उनकी कुल संपत्ति 61.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
10 दिन में गंवा चुके हैं आधी दौलत
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी की संपत्ति लगातार गिर रही थी। हालांकि हफ्ते के खत्म होते-होते इसमें सुधार हुआ। 58 अरब डॉलर के नेटवर्थ पर पहुंच चुके अडानी की संपत्ति में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति अब 61.9अरब डॉलर पर पहुंच गई है। अगर पिछले 10 दिनों के उनके ग्राफ को देखें तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। 10 दिनों में अडानी का पूरा साम्राज्य हिल गया। जो कभी 127 अरब डॉलर की सपंत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे, वो सीधे 61 अरब डॉलर पर पहुंच गए।