नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के हमलों से अडानी समूह को बड़ा नुकसान हुआ। कंपनी को लेकर शॉर्ट सेलर कंपनी ने निगेटिव रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर गिरने लगे। अडानी समूह ने इस रिपोर्ट को लेकर कई सवाल उठाए गए और कहा कि निजी फायदे के लिए हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी समूह डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है। अडानी समूह ताबड़तोड़ लोन्स का प्रीपेंमेंट कर रही है। कंपनी ने निवेशकों को आश्वासन दिलाया है कि उनके पास फंड की कमी नहीं है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने खुद कहा कि अडानी शेयरों में जारी उठापटक अस्थाई है। उनका फोकस अब कारोबार को बढ़ाने पर है। अडानी समूह की ओर से निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश के बाद शेयरों पर असर दिखने लगा है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी लौटी है। अडानी टोटल को छोड़कर सभी शेयर हरे रंग के साथ खुले हैं।
अडानी के शेयरों में तेजी
- अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज ( ADANI ENTERPRISES LTD) के शेयर आज तेजी के साथ खुले हैं।
- अडानी ADANIENT के शेयर +2.67% की तेजी के साथ 1826.00 रुपये पर खुले हैं।
- अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ( ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD) में +2.34% की तेजी लौटी है और ये शेयर 582.25 रुपये पर खुले हैं।
- अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में 4.97 फीसदी की तेजी आई और ये 147.90 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं।
- अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1037.40 रुपये पर खुले हैं।
- अडानी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy Ltd) के शेयर में 3.44 फीसदी की तेजी आई और ये 642.10 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं।
- अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर 4.46 फीसदी की तेजी के साथ 414.95 रुपये पर पहुंच गए।
- सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) के करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 1869 रुपये से ऊपर चढ़ रहे हैं।
- अंबुजा सीमेंट (AMBUJA CEMENTS LTD) के शेयर 347.65 रुपये पर पहुंच गए है।
- NDTV के शेयरों 4.84 फीसदी चढ़कर 206.75 रुपये पर पहुंच गए है।