नई दिल्ली: शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने जबरदस्त वापसी की है। अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। अभी कुछ दिन पहले तक तबाड़तोड़ गिरावट का सामना कर रहे अडानी ग्रुप के शेयरों में अब लगातार तेजी देखी जा रही है। 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयर औंधे मुंह गिर रहे थे। कुछ शेयर तो 80 फीसदी से ज्यादा गिर चुके थे। अडानी की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 150 अरब डॉलर गिर गया था। फिर सिर्फ 5 दिनों में पासा पलट गया। पिछले दिनों आई पॉजिटिव खबरों के चलते अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों की भीड़ लगी है।
मार्केट कैप में हुआ इजाफा
पिछले 4 ट्रेडिंग सत्रों में अडानी के सभी 10 शेयरों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.73 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 8.55 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। अडानी ग्रुप की प्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज इस रैली में सबसे आगे रही है। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 87.89 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह शेयर शुक्रवार को 17 फीसदी की बढ़त के साथ 1879.35 रुपये पर बंद हुआ था। बाकी के 9 शेयरों की कीमतों में भी पिछले 4 सत्रों में जमकर इजाफा हुआ है। आज भी अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी हुई है। बता दें कि इस ताजा उछाल से पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते अडानी के शेयरों में 12 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके थे। पिछले सत्रों में आई रिकवरी के बावजूद अडानी ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यू अभी भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के पहले से 55 फीसदी डाउन है।
आज 11 फीसदी से ज्यादा का आया उछाल
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज यानी सोमवार को 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। शेयर में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। यह स्टॉक सुबह 1,966.70 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद इसने 2,135 रुपये के उच्च स्तर को भी छुआ। सुबह साढ़े ग्याहरा बजे यह शेयर 2,091 रुपये के स्तर पर चल रहा था। शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। शेयर में तेजी के बीच निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है।