सीतापुर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ
द्वारा थाना बिसवां की नवनिर्मित चौकी भोलागंज का किया गया लोकार्पण
सीतापुर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ प्रशान्त कुमार के आगमन पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात द्वारा थाना बिसवां की नवनिर्मित “ पुलिस चौकी भोलागंज” का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक बिसवां तेज प्रताप सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में द्वारा बताया गया कि थाना खैराबाद नवनिर्मित पुलिस चौकी के निर्माण से आमजनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी एवं पुलिस बल की उपलब्धता बनी रहेगी एवं चौकी द्वारा छोटे-छोटे प्रकरण का शीघ्र निस्तारण कर मदद की जा सकेगाी। अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून/सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों, ग्राम प्रहरियों एवं आमजमानस को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने व सतर्क रहने आदि के संबंध में निर्देश/अपील की गयी। साथ ही चौकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/भी़ड़भा़ड़ वाले इलाकों आदि में सीसीटीवी लगवाने अथवा लगे हुए सीसीटीवी को निरंतर क्रियाशील रखने एवं आम जनमानस से अपराधियों से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा गया। थाना बिसवां की चौकी भोलागंज के लोकार्पण के दौरान चौकी क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा चौकी पर पहुंचकर चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया।





