शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
मीरजापुर। – उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना के तहत जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार थर्ड जेन्डर विधिक साक्षरता , सहायता जागरूकता शिविर शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने उपस्थित थर्ड जेन्डर सलमा किन्नर, अंशिका किन्नर, जूली एवं मुस्कान किन्नर एवं अन्य को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में थर्ड जेण्डर / किन्नर के उत्थान एवं उनको समाज में सम्मान देन के लिए कानून बनाये गये है, समाज में किसी भी किन्नर को पीड़ित नहीं किया जायेगा, उनके शिक्षा, स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रक्खा जायेगा। यदि किसी भी किन्नर को कोई विधिक परेशानी होती है या किसी के द्वारा अपमानित किया जाता है अथवा पीड़ित किया जाता है तो वह अपनी समस्या लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर लाभ प्रदान कर सकता है। उन्होने यह भी बताया कि किन्नर को पैरालीगल वालेन्टियर्स बनाये जाने का प्राविधान सालसा द्वारा बनाया गया है यदि कोई किन्नर पैरा लीगल वालेन्टिर्य बनना चाहता है तो वह अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के कार्यालय में देकर बन सकता है।
किन्नर जागरूकता शिविर में दीपक कुमार श्रीवास्तव, गनर अंगद यादव, ध्रुव तिवारी, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा, उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये और सहयोग प्रदान किए।