बॉलीवुड में नेपोटिजम हमेशा से ही एक चर्चा और विवाद का विषय रहा है। तब इस पर खूब बवाल मचा, जब कुछ साल पहले कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो में इसका मुद्दा उठाया था। कंगना ने करण जौहर के लिए कहा था कि उन्होंने ही फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम को बढ़ावा दिया है। कंगना के अलावा और भी कई सेलेब्स दबी जुबान में नेपोटिजम की चर्चा कर चुके हैं। रणबीर कपूर से लेकर उदय चोपड़ा, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और सारा अली खान समेत दर्जनों यंग एक्टर्स इस वजह से हमेशा ही निशाने पर रहे हैं। यूजर्स तक इन्हें यह कहकर ट्रोल करती है कि नेपोटिजम और बॉलीवुड में कैंप के कारण इन्हें फिल्में मिल रही हैं। अब नेपोटिजम के इस मुद्दे पर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बात की है। नेपोटिजम के इस मुद्दे के लिए आदित्य चोपड़ा ने अपने भाई और एक्टर उदय चोपड़ा का ही उदाहरण दिया।
भाई उदय के फ्लॉप करियर यह बोले आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा ने कहा, ‘एक बात जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं कि ये प्रिव्लिज्ड फैमिली से है तो जरूर सफल होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हर कोई सफल नहीं होता है। मैं इसे अन्य लोगों का उल्लेख करके नहीं समझा सकता। लेकिन अपने भाई के उदाहरण से समझा सकता हूं। मेरा भाई उदय एक एक्टर है, लेकिन वह बहुत सफल एक्टर नहीं है। वह सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक का बेटा है और बड़े फिल्ममेकर का भाई है। सोचिए YRF जैसी बड़ी कंपनी से हमने इतने सारे नए चेहरे लॉन्च किए, लेकिन उन्हें (उदय चोपड़ा) को स्टार नहीं बना पाए। हम अपने लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं? सब बातों की एक ही बात है और वो यह कि दर्शक ही यह तय करता है कि मुझे इस आदमी पर्दे पर देखना है और किसी को नहीं।’
‘फिल्मी परिवार में होने से ब्रेक मिलना आसान, पर…’
आदित्य चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अगर आप किसी फिल्मी परिवार में पैदा होते हैं तो बेशक आपको फिल्मों में ब्रेक मिलना या फिर ऑडिशन में आसानी हो जाती है। लेकिन यह वहीं रुक जाता है।’ इस डॉक्युमेंट्री में उदय चोपड़ा ने भी अपने करियर पर बात की और बताया कि डेब्यू फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की थी। उदय ने बताया कि भाई आदित्य ने उनसे कहा था कि अगर एक्टर बनना है तो तुम्हें अपने डांस पर काम करना होगा। अच्छा डांसर बनना होगा। उदय चोपड़ा ने कहा यह सब उनके लिए आसान था।