ललितपुर। अपर जिलाधिकारी ने मेसर्स जे.एम.सी. द्वारा क्रियान्वित मसौरा ग्राम समूह पेयजल योजना के जोन-12 खितवांस टंकी के अन्तर्गत अण्डेला ग्राम एवं जोन-02 टीला टंकी के अन्तर्गत टीला ग्राम का निरीक्षण सहायक अभियन्ता, टीम लीडर पी.एम.सी., डी.पी.एम. टी.पी.आई. एवं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ किया गया। मसौरा ग्राम समूह पेयजल योजना में कुल 45 ग्राम सम्मिलित है। मसौरा के कुल 45 ग्रामों के सापेक्ष 41 ग्रामों में ही जल आपूर्ति कि जा रही है। जोन-12 खितवांस टंकी के अन्तर्गत अण्डेला ग्राम का निरीक्षण ग्राम प्रधान धनुष रानी के प्रतिनिधि एवं जल गुणवत्ता जांच कि जलसखी महिलाओं के साथ ग्राम के प्रत्येक घर, उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय का जलापूर्ति निरीक्षण किया गया और पाया गया कि जल आपूर्ति कि जा रही है। जलसखी महिलाओं ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल कि गुणवत्ता कि जांच स्कूल के बच्चों के समक्ष किया। अपर जिलाधिकारी के समक्ष स्कूल कि अध्यापिकाओं ने किये जा रहे जलापूर्ति को पीकर बच्चों को प्रेरित किया। अपर जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों कि बोला कि अपने माता-पिता व आस-पड़ौस को समक्षाएं कि जल का दुरूपयोग न करें पानी भर जाने के बाद नलों कि टोटी को बंद रखे एवं क्षतिग्रस्त न करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था कि वाटर एम्बुलेंस, मरम्मत करने वाली टीम भी साथ रही और कुछ कनेक्शनों कि मरम्मत भी करायी। तत्पश्चात जोन-02 टीला टंकी के अन्तर्गत टीला ग्राम के अन्तिम छोर तक प्रत्येक घर के गृह संयोजन/जलापूर्ति निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि प्रत्येक घर में जल आपूर्ति कि जा रही है। कुछ गृहस्वामियों द्वारा नल कनेक्शन घर के अन्दर नहीं लिये है जिसके लिए अपर जिलाधिकारी ने गृहस्वामियों को समक्षाया कि नल कनेक्शन अपने घर के अन्दर ही करायें जिससे कि वह क्षतिग्रस्त न हो एवं ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को बर्बाद न करें, पानी का सदुपयोग करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था कि वाटर एम्बुलेंस, मरम्मत करने वाली टीम भी साथ रही और कुछ कनेक्शनों कि मरम्मत भी करायी। तत्पश्चात जोन-04 किसरदा टंकी के अन्तर्गत कुआंघोसी एवं किसरदा ग्राम के अन्तिम छोर तक प्रत्येक घर के गृह संयोजन, जलापूर्ति निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि प्रत्येक घर में जल आपूर्ति कि जा रही है एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। जोन-07 सिलावन टंकी के अन्तर्गत सिलावन ग्राम के अन्तिम छोर तक प्रत्येक घर के गृह संयोजन/जलापूर्ति निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि प्रत्येक घर में जल आपूर्ति कि जा रही है एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। एडीएम द्वारा कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गांव में नियमित रूप से जलापूर्ति करना सुनिश्चित करें, जिन गृहस्वामियों ने नल कनेक्शन घर के अन्दर नहीं लिया था उनका गृह संयोजन ग्रामवासियों के घर के अन्दर करें एवं सभी गृह संयोजन में टोंटी लगाये।




