– क्या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा गांजा कारोबार
– पोखरी पुरवा में तस्करों का खौफ, वीडियो वायरल
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के पोखरी पुरवा कौबरा गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांजा तस्करी खुलेआम होती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग बेधड़क गांजा बेच रहे हैं और उनके चेहरे पर कानून का कोई भय नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से गांजा तस्करी का गोरखधंधा जारी है और पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। कई लोगों का मानना है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठाकर तस्कर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रहे हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
पोखरी पुरवा के ग्रामीणों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि गांजे की तस्करी से न केवल युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, बल्कि पूरे गांव में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है और तस्करी को बढ़ावा दे रही है।