चंडीगढ़। शहर की सबसे बड़ी और पुरानी फिश मार्केट को प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चला कर हटा दिया है। मनीमाजरा शास्त्री मार्केट में बनी इस फिश मार्केट को हटाने के लिए डीसी ने आदेश जारी किए थे। यहां पर 30 साल से मांस बेचने वाले कारोबार कर रहे हैं जहां पर ट्राई सिटी से लोग खरीदारी के लिए आते हैं।
30 से ज्यादा दुकानों का हटाया गया कब्जा
शुक्रवार सुबह से अभियान शुरू किया गया था जो की दोपहर 12:00 बजे तक चल यहां पर 30 से ज्यादा दुकानों का कब्जा हटाया गया है इस कार्रवाई से फिश बेचने वाले दुकानदारों में भारी रोष है। मौके पर एसडीएम नितिन सिंगला भी पहुंचे।
इंजीनियरिंग विंग की सरकारी जमीन पर बनी हुई थी मार्केट
संपदा विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते मे तैनात कर्मचारियों का कहना है कि यह मार्केट प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग की सरकारी जमीन पर बनी हुई थी जिसे हटाने के आदेश आए थे। जबकि इस कार्रवाई से यह भी सवाल उठ रहा है कि जब मार्केट 30 साल से चल रही थी और प्रशासन इसे अवैध मार्केट मान रहा था तो कार्रवाई अब क्यों की गई।