संजय गुप्ता
एक करोड़ 70 लाख रुपए बांध मरम्मती सालाना चूहा के बिल में जाल बना हुआ है–आनंद मोहन पूर्व सांसद शिवहर
शिवहर— शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने प्रधान कार्यालय जनता दल यूनाइटेड में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि शिवहर जिले में 29 सितंबर को आई बाढ़ के कारण बांध के किनारे आसपास के गांव सहित तरियानी छपरा में बांध टूटने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं उनके राहत वितरण में जिला प्रशासन कंजूसी नहीं करें।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने। कहा है कि जिन इलाकों में बाढ़ के पानी जाने से वहां के फसल तो नुकसान हुआ ही है वहीं तरियानी के हजारों घरों में पानी घुस जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है ,उन्हें अपना प्रबंधन से दी जाने वाली राहत प्रदान होनी ही चाहिए।
पूर्व सांसद ने कहा है कि सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद ने शिवहर एवं सीतामढ़ी प्रशासन से बाढ़ के प्रभावित लोगों के बीच हर संभव आपदा प्रबंधन से दी जाने वाली सहायता राशि देने के लिए संपर्क करते रहें तथा पदाधिकारी के साथ बैठक भी की।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने प्रवेश वार्ता के दौरान कहा है कि एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार बांध मरम्मती के लिए बाढ़ के सुरक्षा के लिए पिछले 15 सालों में प्रत्येक साल एक करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होते रहे हैं। शिवहर एक्सप्रेस अखबार न्यूज़ पोर्टल एवं राष्ट्रीय सहारा ने खबर को प्रमुखता से लिया है। पूर्व सांसद ने कहा है कि संवेदक एवं चुनिंदा अधिकारी इसमें शामिल रहे। एक तरह से यह गबन का मामला है।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि बांध रिसाव की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा विभाग को दे दिया जाता रहा, परंतु विभाग के नजर अंदाज़ करने के कारण यह घटना घटी इसके लिए जिला प्रशासन से मांग किया है की जांच कर दोषी पदाधिकारीयों पर कार्रवाई करें।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश सचिव विजय विकास जदयू नेता अवध किशोर प्रसाद ,विमल किशोर सिंह ,संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू, पूजा सिंह,विजय कुमार झा उर्फ मुन्ना झा ,जयशंकर सिंह मोहारी ,हरे कृष्णा झा सहित अन्य मौजूद रहे।
संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर