अधिवक्ता पवन मिश्र ने अंग वस्त्र भेट कर अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
धर्म जागरण बाराबंकी धाम संयोजक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के स्व पंडित कन्हैया लाल शुक्ला सभागार में धर्म जागरण बाराबंकी धाम संयोजक अधिवक्ता अमित अवस्थी की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ हर माह के प्रथम मंगलवार को धर्म जागरण बाराबंकी धाम की बैठक किए जाने को लेकर सभी की सर्वसम्मति बनी। इसके साथ ही अधिवक्ता पवन कुमार मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं को अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया। और अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता श्री मिश्रा ने कहा कि बीते वर्ष अधिवक्ता दिवस पर उनके द्वारा संकल्प लिया गया था कि जनपद के सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ व विशिष्ट कार्य करने वाले अधिवक्ता बंधुओं का स्वागत निरंतर जारी रहेगा। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एडीजीसी राकेश चन्द्र, रामजस सिंह, सरदार भूपिन्दर पाल सिंह शैन्की, अमरेन्द्र कुमार पाठक, सतीश मौर्या, बृजेश मौर्य, विजय पाण्डेय, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, यशोदा नन्द मिश्र, इन्द्रजीत सिंह, अंकुल वर्मा, संगीत पाठक, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्रा, बच्चाराम वर्मा, गोपाल कृष्ण वैश्य आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।





