*राजापुर में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को मिला समर्थन*
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के कर्वी कचहरी परिसर में एक आपात बैठक बुलाई गई।
तहसील राजापुर में एक अधिवक्ता के साथ हुए दुरव्यवहार मुकदमा न पंजीकृत होने की कड़े शब्दों में की कड़े शब्दों में निन्दा की गई राजापुर के अनशन रत अधिवक्ताओं को समर्थन दिया गया एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा की अधिवक्ता की प्रथम सूचना रिपोर्ट तत्काल दर्ज होना चाहिए उन्होंने एक बार फिर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को जरूरी बताया कहा कि अगर जल्द से जल्द अधिवक्ता को न्याय नहीं मिलेगा तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा की अधिवक्ता के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता सभी को एकजुट होकर अधिवक्ता को न्याय दिलाया जाना चाहिए जितेन्द्र उपाध्याय ने भी प्रकरण पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया कहा की अधिवक्ता को तत्काल प्रशासन को न्याय प्रदान कर दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने भी अधिवक्ता के साथ अन्याय पर चिन्ता व्यक्त किया कहा की पुलिस प्रशासन को दोषी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करना चाहिए कुंवर रोहित सिंह ने कहा कि अगर अधिवक्ता को न्याय न मिला जल्द ही वकीलों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भेंट करेगा बैठक में शामिल प्रमुख रूप से देवशरण मिश्रा, सुरेन्द्र पयासी, अरुण टाइगर, कुशल पाण्डेय, लक्ष्मण त्रिपाठी, विकास निगम, रामआसरे विश्वकर्मा, ओंकार त्रिपाठी, अनूप सिंह, केके मिश्रा, मनमोहन चतुर्वेदी, अनूप कुमार, राम सिंह, अजीत मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, नरेन्द्र सिंह लल्ला आदि आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।





