*आखिर किसके रहमोंकरम पर पहाड़ी कस्बे में आधा दर्जन संचालित है अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड*
योगी सरकार के आदेश की पहाड़ी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे अवैध संचालित स्टैंड
पहाड़ी चित्रकूट सीएम योगी अवैध टैक्सी टेंपो जीप स्टैंड को हटाए जाने एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने कार्यवाही के कार्य निर्देश दे रखे। महाकुंभ के स्नान पर्व मौके पर प्रयागराज आने जाने वाले गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश,केरल,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,तेलंगाना,राजस्थान पंजाब आदि प्रान्तों के तीर्थ यात्रियों को अवैध वाहन स्टैंड, ओवरलोड ट्रैकों के निकासी के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। योगी के सख्त आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के रोंक के बाद भी अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड एवं ईटा गिट्टी बालू के ट्रैकों की निकासी बिसंडा रोड से शाम ढलते ही शुरू कर सुबह तक खुलेआम निकासी कराई जाती है। ओवरलोडिंग एवं आवाज टेंपो स्टैंड के चलते घंटो जाम के झाम में फंसे रहते हैं। पहाड़ी पुलिस के चलते तीर्थयात्री योगी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहते हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है। पहाड़ी पुलिस के चलते योगी सरकार का संदेश गैर प्रदेशों में गलत तरीके से तीर्थयात्री लेकर जा रहे हैं। जिम्मेदार पहाड़ी पुलिस के रहमों करम पर कस्बा पहाड़ी में आधा दर्जन से अधिक टैक्सी टेंपो स्टैंड का संचालन लगातार सीएम योगी के बंद करने के आदेश के बाद भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा पहाड़ी के विभिन्न मार्गो से अवैध टैक्सी जीप स्टैंड से पुलिस को प्रतिमाह लाखों रुपए की अवैध आमदनी हो रही है जिससे सीएम योगी के आदेश का कोई फर्क पहाड़ी पुलिस में नहीं दिख रहा। कस्बा पहाड़ी में लोहदा रोड,बिसंडा रोड,राजपुर रोड,बरेठी रोड,कर्वी रोड,नांदी रोड में अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड संचालित है। हजारों की तादाद में कमांडर जीप,टैक्सी, टेंपो, आदि वाहन संचालित है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रति वाहन 800 से लेकर₹1000 की एंट्री जिम्मेदार कारखास शरद एवंआनंद नमक कांस्टेबल द्वारा वसूल की जाती है। सूत्र अभी बताते हैं कि वाहन स्टैंड में पुलिस द्वारा प्राइवेट स्टेशन इंचार्ज बैठालकर सभी वाहनों का हिसाब किताब रखा जाता है। हजारों की तादाद में संचालित टैक्सी टेंपो आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। एंबुलेंस से लेकर तमाम विआईपी जाम पर फंसे नजर आते हैं। वाहनों के चलते भारी वायु ध्वनि प्रदूषण लगातार कस्बा पहाड़ी में बढ़ रहा है। पुलिस के खाओ कमाओ नीति के चलते योगी की नीति फेल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से तत्कालीन थानाप्रभारी श्याम प्रताप पटेल का स्थानांतरण हुआ है तब से लगातार अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड एवं अवैध तरीके से ओवरलोडिंग का खेल के साथ वाहनों की बढ़ोतरी व जाम के चलते हमेशा राहगीरों एवं ग्रामीणों में खतरा बना रहता है। कई विद्यालय संचालित है बच्चों को भारी धूल एवं सभी आम जनता को एक्सीडेंट का खतरा लगातार बना रहता है। फिलहाल कस्बा पहाड़ी में आधा दर्जन से अधिक अवैध टैक्सी टेंपो जीप स्टैंड का संचालन लगातार जारी है। वही सूत्र अभी बताते हैं की अवैध वाहन स्टैंड तथा कथित दलाल किस्म के लोगों के संरक्षण में फल फूल रहा है। शासन स्तर में जांच आई थी जिसमें क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा पत्रकारों का बयान लेकर फर्जी मनगढ़ंत तरीके से जांच रिपोर्ट में यह दर्शा दिया गया कि कोई अवैध वाहन स्टैंड संचालित नहीं है। अब सवाल यह है कि आखिरकार जांच आख्या पर पत्रकारों के बयान ही क्यों लिए गए? जब थाना के नाक के नीचे ही डग्गामार वाहनों का अवैध स्टैंड वर्षों से संचालित है।तो जनता से जानकारी न लेकर पत्रकारों को बुला कर बयान लेना ही अपने आप पर बड़ा सवाल है।





