नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच आज अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर खुले हैं। अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। अभी तक लगातार लुढ़क रहे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में अचानक उछाल आ गया हे। आज अडानी ग्रुप के तीन स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा हुआ है। अडानी के शेयरों में उछाल की वजह से निवेशक गदगद हैं। निवेशकों को मुनाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। ग्रुप के सभी स्टॉक्स लाल निशान पर करोबार कर रहे थे।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
आज अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर आज बढ़त के साथ 1,745.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी (ADANI GREEN ENERGY) तीन फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 1,855.75 रुपये, अडानी पोर्ट्स (ADANI PORTS & SEZ) एक फीसदी की तेजी के साथ 679.25 रुपये, अडानी पॉवर (Adani Power) 4 फीसदी की बढ़त के साथ 209.40 रुपये, अडानी विल्मर (ADANI WILMAR) तीन फीसदी उछाल के साथ 413.10 रुपये के साथ कारोबार कर रहे हैं। अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी और एसीसी आदि शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
अपर सर्किट पर लगे ये स्टॉक
आज अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है। इन सभी स्टॉक्स में 5 फीसदी का उछाल आया है। सुबह से ही ये स्टॉक अपर सर्किट पर लगे हुए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी 931.45 रुपये, अडानी टोटल गैस 935.70 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1,013.35 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।