आखिर उच्च अधिकारी क्षेत्र पंचायत के नाला निर्माण सरैया कला,सुमरावा की कब करेंगे जांच




संवाददाता सीतापुर
सकरन/सीतापुर
विकासखंड सकरन के क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य सरैयां कला व सुमरावा में नाला निर्माण कराया जा रहा है इस पर स्थानीय निवासी व ग्रामीणों ने मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से नाला निर्माण कराए जाने की बात कही है जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया की ना तो ईटा सही लगाया जा रहा है ना ही मसाला सही लगाया जा रहा है घटिया निर्माण सामग्री से इसका निर्माण किया जा रहा है भारी भरकम धनराशि सरकार की हजम करने की योजना बना रहे जिम्मेदार विकासखंड सकरन में क्षेत्र पंचायत के कार्यों में ना तो टेंडर प्रक्रिया का पालन किया गया और ना ही मानक के अनुकूल कार्यों का कराया जा रहा है इससे क्षेत्र वासियों में काफी रोष
आखिर जिम्मेदार ध्यान देकर कब करेंगे जांच व कार्यवाही क्षेत्र में बना चर्चा का विषय आखिर मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से हो रहे कार्यो व सरकार की लाखों की सम्पत्ति में लूट जो की जा रही है इसके दोषियों को उच्च अधिकारियों द्वारा दंड मिलता है या अभयदान ,यह जांच के बाद ही साबित होगा
