आखिर इन तस्वीरों का जिम्मेदार कौन
सचिव देवेंद्र कुमार, प्रधान
सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा सचिव देवेंद्र कुमार की कार्यशाली की
चर्चा आज की
सकरन/सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत माढर मऊ में भ्रष्टाचार का दानव हाहाकार मचा रहा चारों तरफ इस प्रकार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार्यों को संरक्षण देने का काम कर रहे सचिव देवेंद्र कुमार और प्रधान की मिली भगत से सामुदायिक शौचालय वर्षों से पडा बंद ग्रामीणों ने बताया कि कभी नहीं खुलता शौचालय, जब केयरटेकर से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मुझे 3000रुपये प्रतिमाह सचिव व प्रधान की तरफ से दिए जाते हैं केयरटेकर कोई महिला है कभी-कभी खोल देता हूं ग्रामीण इससे काफी परेशान, हताश व निराश है कि इस प्रकार खुलेआम भारी भरकम धनरासीसामुदायिक शौचालय केयर टेकर के नाम पर निकाल कर व सामग्री के नाम पर निकाल कर हड़प रहे जिम्मेदार आखिर सचिव देवेंद्र कुमार की कब होगी जांच आखिर किसका संरक्षण है इनको जो कर रहे खुलेआम इस तरह भ्रष्टाचार आखिर उनकी अन्य ग्राम पंचायत में भी कौवा खेड़ा में भी बड़े पैमाने पर हुआ है भ्रष्टाचार क्या भ्रष्टाचार करके सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में पलीता लगाने का कार्य कर रहे जिम्मेदार आखिर कब लेंगे संज्ञान
जब इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता की गयी तो तेज तर्रार,अपनी सख्त कार्यशैली से अपनी अलग पहचान रखने वाले खण्ड विकास अधिकारी श्रषि गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में नही था संज्ञान में आया है जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी





