सरिया (गिरिडीह)। बिहार के बक्सर में बुधवार की रात भयंकर रेल हादसे के बाद गुरुवार को फिर से एक हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी
दरअसल, अनाज लेकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंची मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। घटना गुरुवार रात 8:30 बजे की है।
मालगाड़ी स्टेशन के रैक प्वाॅइंट से अनाज उतार कर गुड्स शेड के ट्रैक पर कुछ दूर आगे बढ़ी। इसी दौरान इंजन से 34वां बोगी संख्या 33120934412 का पहिया बेपटरी हो गया। इसकी सूचना गोमो कैरेज विभाग को दी गई।
स्थिति सामान्य होने में लग गए 12 घंटे
तुरंत ही रात को गोमो स्टेशन से आपातकालीन गाड़ी से दर्जनों कर्मियों का दल हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया, जो शुक्रवार सुबह नौ बजे तक जारी रहा।
लगभग 12 घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई। बताते चलें कि 56 डिब्बा चावल से लदी मालगाड़ी हजारीबाग रोड़ पहुंची थी। चावल अनलोड करने के बाद मालागड़ी चली ही थी कि एक डिब्बा बेपटरी हो गया।
20 डिब्बों को काटकर अलग किया गया
इसके बाद मालगाड़ी के 20 डिब्बों को काटकर अलग किया गया। फिर राहत कार्य चालू किया गया। सूचना मिलने पर हजारीबाग रोड आरपीएफ की भी टीम मौके पर पहुंच मुस्तैद हो गई। हालांकि रेलवे के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे।