‘मदारी’, ‘कारवां’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘लंचबॉक्स’, ‘पीकू’ और न जाने कितनी हिट्स देकर लोगों के जहन में अपनी छाप छोड़ गए इरफान खान की आज यानी 7 जनवरी को 56वीं बर्थ एनिवर्सरी है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। दो साल से ऊपर हो गए उन्हें गए लेकिन आज भी ऐसा लगता है कि वह हमारे बीच जिंदा हैं। फैन्स को तो उनकी मौत का धक्का लगा ही था। परिवार में भी सब बिखर गया था। बेटे बाबिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता के इंतकाल ने उन्हें कितना तोड़ दिया था। उनकी हालत क्या हो गई थी।
इरफान की मौत से हिल गए थे बाबिल
डेब्यू फिल्म ‘कला’ (Qala) के प्रमोशन के दौरान बाबिल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘जब पापा की मौत हुई तो उसके पहले दिन तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो इसने मुझे झकझोर कर रख दिया। और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को डेढ़ महीने (45 दिन) एक कमरे में बंद कर लिया था।’
बाबिल को इरफान के आने का था इंतजार
ए्क्टर बाबिल ने अपने पिता की गैरमौजूदगी को याद कर बताया था, ‘पापा बहुत ज्यादा शूटिंग करते थे। वह लंबे-लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए चले जाते थे। जब उनकी डेथ हुई तो मैंने किसी तरह खुद को ये समझाया कि वह शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस आएंगे। लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि यह एक कभी खत्म न होने वाला शूटिंग शेड्यूल है। वह अब वापस नहीं आने वाले।। मैंने अभी-अभी अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। इस पल ने मुझे इतना तोड़ दिया था, जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनकी यादों से मैं पॉजिटिव रहता हूं।’