हैदराबाद: रीयल क्राइम एंथोलॉजी सीरीज क्राइम पेट्रोल टीवी के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. अनूप सोनी द्वारा होस्ट किए गए इस सीरीज के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया. जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. CID के बाद अब फैंस नेटफ्लिक्स पर क्राइम पेट्रोल देखने के लिए एक्साइटेड हैं.




नेटफ्लिक्स पर कब से स्ट्रीम होगा क्राइम पेट्रोल
टीवी पर सुर्खियां बटोरने वाली क्राइम सीरीज का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर 17 मार्च को ओटीटी पर हुआ. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया. अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन लिखा, ‘अब शहर का हर अपराध कानून द्वारा नियंत्रित होगा. क्राइम पेट्रोल सिटी क्राइम का नया एपिसोड, हर सोमवार को नेटफ्लिक्स पर देखें’.
फैंस हुए एक्साइटेड
नेटफ्लिक्स पर हर सोमवार को अब नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे वाह CID के बाद अब क्राइम पेट्रोल, क्या बात है मजा आ गया’. एक ने लिखा, ‘पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं’. एक यूजर ने अपनी डिमांड रखते हुए लिखा, ‘आहट भी ले आओ प्लीज’. एक ने लिखा, ‘इस स्पीड से तो नेटफ्लिक्स पर जल्दी ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी देखने को मिलेगा.
टेलीविजिन पर मिला जबरदस्त प्यार
क्राइम पेट्रोल एक क्राइम सीरीज थी जो सत्य घटनाओं पर आधारित थी इसका पहला प्रीमियर 2003 में हुआ था. इसी के साथ ये भारत में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली रियलिटी क्राइम टेलीविजन सीरीज है. इसका 8वां सीजन 16 जून से 22 नवंबर 2024 तक टेलीकास्ट हुआ. सीरीज को दिवाकर पुंडीर, साक्षी तंवर, नकुल मेहता, आशुतोष राणा, दिव्यांका त्रिपाठी, निसार खान जैसे कलाकारों ने होस्ट किया. लेकिन सबसे ज्यादा प्यार अनुप सोनी की होस्टिंग को मिला. 8 सीजन तक इस शो के 2000 से ज्यादा एपिसोड बने. आखिरी एपिसोड 22 नवंबर 2024 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरीज को टेलीविजन पर जबरदस्त प्यार मिला और अब उम्मीद है कि यह ओटीटी पर भी छा जाएगी.
