अष्टमी पूजन और महानवमी मनाई गई
हमीरपुर :– गुरुवार और शुक्रवार की रात्रि दौरान समूचे जनपद में रखी गईं देवी प्रतिमाओं के परिसरों में माँ कालरात्रि की आरती के बाद जगह-जगह देवी-देवताओं की अलौकिक लीलाओं का अद्वितीय मंचन किया गया।कस्बा बिवाँर के रामलीला मैदान में रखी गई देवी प्रतिमा का भी गुरुवार के दिन माँ कालरात्रि का विग्रह सजाया गया और पुरे श्रद्धा के साथ उनका पूजन व आरती की गई।वहीं उनकी आरती के बाद आयोजित कार्यक्रम में नौदुर्गाओं के नौ रूपों की झांकियों का नाट्य मंचन किया गया ,साथ ही राधा-कृष्ण और गोपियों के बीच रासलीला का भी प्रदर्शन किया गया।उसके बाद शिव- तांडव ,गणेश भगवान के जन्म और उनकी लीलाओं का संक्षिप्त प्रदर्शन एवं नृत्य नाटिका द्वारा रामलीला का भी अत्यंत संक्षिप्त प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में कानपुर ,मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा अत्यंत ही रोचक प्रस्तुतियां दी गईं।कार्यक्रम के संचालन एवं संयोजन मथुरा के पंकज तिवारी ने किया।कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि जागरण कमेटी द्वारा कराया गया।इस दौरान महिलाएं और पुरुष भाव विभोर होकर जमकर नाचे। वहीं जवारा बोने वाले देवी भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की और जवारों का विसर्जन किया।मंदिरों और देवी पण्डालों में कन्या भोज के आयोजन भी किये गए।
वहीं जनपद के कुरारा विकास खंड क्षेत्र के जल्ला गांव स्थित मां काली के मंदिर में नौ दिन तक व्रत रखकर जवारा बोने वाले देवी भक्तो ने मंदिर में विसर्जन कर पूजन किया। इस दौरान गांव सहित आसपास के गांव के देवी भक्त मौजूद रहे।क्षेत्र के जल्ला गांव स्थित प्राचीन मां कालका देवी मंदिर में ब्लाक क्षेत्र के लोगो की अपार आस्था है।। चैत्र नवरात्र में इस मंदिर में विशाल जवारा मेला आयोजित किया जाता है। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि के अवसर पर देवी भक्तो द्वारा बोए गए जवारे धूमधाम से काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किए गए। महिलाए अपने सिर में मिट्टी के पात्र में बोए गए जवारा लेकर देवी गीत गाते हुए चल रही थी। तथा देवी भक्त ढोल मंजीरा, झांझ के साथ अचरी गाते हुए मंदिर तक पहुंचे। मंदिर के पुजारी रामनारायण कुशवाहा ने बताया कि भक्तो ने जवारा विसर्जन कर पूजा किया। इस अवसर बच्चो के मुंडन संस्कार आदि संपन्न हुए। ग्राम प्रधान जल्ला संतोष सिंह, पारा प्रधान संतोष विश्वकर्मा, डा अमित दीक्षित, सुरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, रजनी दीक्षित, नीलम मिश्रा,अंकिता दीक्षित, विमलेश सिंह, सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।