24 घंटे पहले खरखौदा पुलिस द्वारा युवक की बाइक में तमंचा रखकर उसे फंसाने का मामला शांत नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला अब किठौर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने एक प्लंबर की स्कूटी में तमंचा रखकर उससे 50 हजार की रकम वसूल ली। पीड़ित ने घटना की सीसीटीवी फुटेज एसएसपी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राधना इनायतपुर का रहने वाला फिरोज एसएसपी ऑफिस पहुंचा। फिरोज ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है। पीड़ित का कहना है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे थाने के तीन पुलिसकर्मी उसके घर पर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही पुलिसकर्मियों ने फिरोज की मां से स्कूटी की चाबी मांगी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने स्कूटी की डिग्गी में तमंचा रखकर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद स्कूटी को अपने साथ ले गए। पीड़ित का कहना है कि स्कूटी को छोड़ने की एवज में पुलिसकर्मियों ने उससे 50 हजार की रकम वसूली है। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर घटना की सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।