कानपुर: कानपुर साउथ के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मछरिया की जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ आत्मदाह को टाला बल्कि चार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया. घटना के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.




कानपुर में प्रदर्शनकारियों ने नमाज खत्म होते ही वक्फ बिल के खिलाफ हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़क पर विरोध शुरू कर दिया. यह विरोध प्रदर्शन जामा मस्जिद के बाहर किया गया. प्रदर्शन के दौरान 19 वर्षीय युवक सैफ ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात पुलिस फोर्स ने समय रहते उसे रोक लिया.
पुलिस ने सैफ समेत तीन अन्य युवकों रेहान, समर जिलानी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्मदाह की कोशिश से माहौल बिगड़ सकता था, इसलिए कड़ी कार्रवाई की गई. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी महेश कुमार और एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ मछरिया क्षेत्र का रूट मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर में धारा 144 पहले से ही लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस प्रशासन ने पूरे साउथ को अलर्ट पर रखा है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही हॉटस्पॉट कहे जाने वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किए जा रहे हैं. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए लगातार जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है. साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की चेतावनी भी दी जा रही है.
एडीसीपी महेश कुमार ने कहा कि मछरिया क्षेत्र में वक्फ बिल को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. आत्मदाह की कोशिश गंभीर मामला है। इसकी जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि नमाज के बाद कुछ लोगों ने वक्फ बिल का विरोध किया. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. गहनता से छानबीन की जा रही है. कठोरतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी. आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक से भी पूछताछ की जा रही है.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलाकर माहौल न बिगाड़ सके. फिलहाल पूरे कानपुर में पुलिस सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
सपा विधायक पिंकी यादव ने भाजपा पर बोला हमला: अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा के नेता लगातार खुलकर वक़्फ़ बिल का विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने भी इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. भाजपा पर मुसलमानों को झूठे मुकदमे के तहत प्रताड़ित करने और वक़्फ़ के नाम पर धर्म समुदाय के लोगों को बांटने का आरोप लगाया है. कहा कि इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर की गई है. उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय से उन्हें राहत मिलेगी.
