हमीरपुर ब्यूरो :– मौदहा अस्पताल में टीकाकरण के बाद नवजात शिशु की हालत बिगड़ने के बाद हुई मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रिशवत खोरी और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा निवासी अरविंद पुत्र बरदानी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा के कारण 15 अक्टूबर को शाम करीब छः बजे मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गया था।जहां पर उसकी पत्नी ने कुछ समय पश्चात सामान्य प्रसव के बाद एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया।जिसको लेकर अस्पताल के डाक्टरों और नर्सों ने पांच हजार रुपये लिए बिना बच्चा नहीं सौपने की बात करते हुए पांच हजार रुपये की मांग की जिसके बाद उसने डाक्टरों और नर्सों को पांच हजार रुपये दिए।पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उनके परिवार में जन्मे बच्चे की टीकाकरण के बाद मौत हो गई थी जिसके चलते उसने डाक्टरों से किसी भी तरह का टीकाकरण करने से मना करते हुए लिखित रूप से दिया था लेकिन डॉक्टर ने गाली गलौज करते हुए पुलिस को बुलाकर पकड़वाने की धमकी दी और उसके बाद भी इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो डाक्टरों ने छुट्टी कर घर भेज दिया जहां पर बच्चे की मौत हो गई।पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि कुनेहटा चौकी प्रभारी द्वारा पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है।