उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में बीजेपी (BJP) के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल (Mahesh Baghel) को तबीयत खराब होने के बाद एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें घर लेकर आए लेकिन कुछ देर बाद शरीर में हरकत होने पर उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर दौड़े. अब वह काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित करने के बाद बघेल को सराय ख्वाजा स्थित आवास लाया गया था.
परिजन विलाप कर रहे थे तभी बघेल ने अपनी आंख खोली और शरीर में भी हरकत हुई. यह देख रोते-बिलखते परिजन उन्हें लेकर न्यू आगरा स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. बघेल के छोटे भाई लाखन सिंह बघेल ने बताया कि इस समय उनके बड़े भाई का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उनका रक्तचाप 114/70 है. उन्होंने बताया कि उपचार का लाभ हो रहा है और वह अब ठीक हैं.
लोग महेश बघेल को देने लगे थे श्रद्धांजलि
परिजनों ने बताया कि महेश बघेल पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्हें सराय ख्वाजा स्थित आवास पर ले गए. उनके बेटे अभिषेक और अंकित ने बताया कि घर पहुंचने पर उनको चेतना आई और आंखे भी खोंली. यह देख परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें दोबारा से न्यू आगरा स्थित दूसरे निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों ने उनके चेस्ट में इन्फेक्शन बताया है, जिसकी जांच कराई जा रही है. इस बीच महेश बघेल के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई, जिसके बाद लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे.