ताज व्यू से रमाडा तक चला अभियान. दो दर्जन होर्डिंग जब्त किए
फतेहाबाद रोड पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई कर हजारों रुपये का राजस्व वसूल किया। इस दौरान कई दुकानदारों की रसीद काटकर उनके विज्ञापन पटों को लगाने की अनुमति प्रदान की गई। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को ताज व्यू चौराहा से रमाडा तक दुकानों के आगे अवैध रुप से रखे गये होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया। राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में इस दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध होर्डिंग जब्त किये गये जबकि आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों ने नगर निगम टीम से रसीद कटवा कर अपने विज्ञापन पटों को लगाये जाने की परमीशन ली। इससे नगर निगम को 15540 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।
कार्रवाई से घबरा कर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने दुकानों के आगे रखे गये होर्डिंग को दुकानों के अंदर कर लिया। वहीं दूसरी ओर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने कहा है कि परेशानी से बचने के लिए कारोबारी अवैध रुप से लगाये गये विज्ञापन पटों को नगर निगम में शुल्क जमा करके नियमित करा लें। अवैध विज्ञापन पटों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।