आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसका पति संबंध बनाते समय वीडियो बनाता था और बाद में उन वीडियो को अश्लील वेबसाइट पर पोस्ट करता था. यही नहीं उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. मां पर अत्याचार देख 11 साल के बेटे को सदमा लग गया है और उसका मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पत्नी की शिकायत पर थाना सिकंदरा में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.




जानिए क्या है मामला
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह 2008 में अजय नाम के युवक के साथ हुआ था. उनके एक 11 साल का बेटा भी है. आरोप है कि विवाह के बाद सास—ससुर व अन्य ससुरालीजन दहेज कम लाने की बोलकर परेशान करने लगे. दो वर्ष पहले पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला से अश्लील चैटिंग मिली. ससुर से शिकायत की तो उल्टा उसे डांटा गया. विरोध करने पर उसको व उसके 11 साल के बेटेको मारने पीटने लगे.
महिला का आरोप है कि पति संबंध बननाने के दौरान अधिकतर मोबाइल से वीडियो बनाता था और बाद में पता चला कि वो वीडियो एक विदेशी अश्लील वेबसाइट पर पोस्ट करता हे. विरोध करने पर घर से निकाल दिया और गहने आद भी ले लिए. महिला का कहना हैकि इसका असर उसके 11 साल के बेटे पर पड़ा जो कि मानसिक रोगी हो गया है और उसका इलाज मानसिक अस्प्ताल में चल रहा हे. वर्तमान वह अलग रह रही है. आरोप है कि पति खर्च देने की जगह आए दिन घर पर आकर मारपीट करता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
